ज्ञान अंधेरी रात में भी चमकता है
ज्ञान हो तो कागज के फूल भी महकता है
ज्ञान से हर जंग जीता जाता है
ज्ञान से हर सम्मान पाया जाता है
ज्ञान से हर कार्य को असंभव से संभव बनाया जाता है
ज्ञान ही है जो मनुष्य को
निखरता है
पवित्रता और पावन स्वच्छता बिखेरता है
पर इतना आसानी से ज्ञान मिलता कहाँ है
एक ढूंढो तो अनेक मिल जाता है यहाँ है
कैसे करें यकीन कौन है सच कौन है झूठ भैरुप
ढेरो ने ले रखी है हमसकल गुरुओ का रूप
तुमसे ली जाती है ज्ञान
ना तुम झूठे काम करो
कुछ कहने से पहले दस बार सोच विचार करो
तुम उड़ा सकते हो अफवाह तुम्हारा दिन है
लड़ा सकते हो आपस मे करके शोर शरावा तुम आज के जिन हो
गवाह है एक दिन अच्छी बातें मुख से कोई नही कहेगा तुम्हारे लिए
खुद हो जाओगे पानी पानी बेशर्मी का सामना जब होगा तुम्हारे लिए
सत सत नमन करता हूँ उन्हें मैं
जो पहले ज्ञान लेते है फिर बाटते है सभी में
ज्ञान का असली मूल्य है लेना
जब आप ज्ञान लेते हो जब जानते है उनसे बेहतर करना
ज्ञान की कोई कीमत क्या देगा ?
ज्ञानी बेक्ति हमेशा सिखता है
अज्ञानी हमेशा सब कुछ सीखे होता है
पुस्तकें बाज़ार से खरीद लाओ और पढो ही नही तो
ज्ञान पुस्तक में है आप मे नही
पढ़ भी लो और अमल न करो
तो आपमे ज्ञान वो ज्ञान नही है जिसे आप अंदर रखे हो
किर्केट खेल में कुछ प्लेयर सिर्फ खेलते है अंतरराष्ट्रीय अस्तर पर ऐसा नही है कि देश मे खिलाड़ी और नही है उनसे बेहतर
और भी पड़े है उनसे बेहतर
पर वो हुनर दिखाते नही है मैदान पर
उसी ज्ञान की तरह आपका ज्ञान है आप मुस्कुराते हो ये सोच कर
मैं सब कुछ जनता हूँ मुझे सब पता है
पता तो आज के पांच साल का बच्चा बच्चा को भी है हर सवाल का जबाब
पर दस मिनट में देगा गूगल सर्च करके बता
एक बेक्ति पुस्तक पढ़ कर सक्सेसफुल बेक्ति बन जाता है
दूसरा बेक्ति पुस्तक बेच कर आज भी सिर्फ दाल रोटी जुटाता है
इसे भी पता होता है पुस्तक की बातें
हर उपयोगी बस्तु घट रहा है
मिट्टी - मिट्टी में मिल जाता है
कोयला राख में मिल जाता है
पर एक ज्ञान ही है जो जितना ज्याद बाटे उतना ही बढ़ता जाता है
किसीकी औकात कहाँ जो ज्ञान प्रकाशित होने से रोकेगा
बादल का सीना चिर के ज्ञान बिजली जैसा चमकेगा
आज नही तो कल मकारी लोग
शून्य से शूरु हुआ था शून्य में मिल जाएगा
मेरी ये बातें उन्हें याद आएगा
Happy teacher day
अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें
ये मेरा ज्ञान कहता है
इस धरती पर कोई भी चीज़ किसी को देते हो या शेयर करते हो
वो आपके पास दुगनी चौगनी होकर वापस लौटती है
ये ज्ञान का मैसेज है
इसे शेयर करना चाहिए
यकीन नहीं है तो बैठे बैठे कुछ चीजे ऊपर हवा में उछालो वो दुगनी गति से नीचे आएगा
अब आपके ऊपर है आप किस चीज को ऊपर उछालते हो ज्ञान भरा मैसेज को या.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें